Varanasi Development Authority- वाराणसी विकास प्राधिकरण
वाराणसी शहर भारत के प्राचीन शहरों में एक शहर है। वाराणसी में पर्यटक स्थल और मंदिर अधिक होने के कारण यहाँ पर्यटन काफी विकसित हुआ है। वाराणसी में पर्यटन का विकास होने पर वाराणसी को विकसित करने के भी मांग बढ़ने लगी। वाराणसी के विकास को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण का निर्माण किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण का विवरण-Varanasi Development Authority details
वाराणसी शहर में बुनियादी ढांचे और निर्माण को विकसित करने के लिए वाराणसी शहर में वाराणसी विकास प्राधिकार की स्थापना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 1974 में की गई है। वर्तमान समय में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय पता-Varanasi Development Authority office Address
वाराणसी विकास प्राधिकरण, राजा उदय प्रताप मार्ग, पन्ना लाल पार्क, वाराणसी, उत्तरप्रदेश
वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय खुलने का समय-VDA Office Time
सोमवार से शनिवार सुबह 10 से 5 बजे तक
वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय वेबसाइट-Varanasi Development Authority Office website
www.vdavns.com
वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय फ़ोन नंबर-Varanasi Development Authority office phone number
0542 – 2280326
वाराणसी विकास प्राधिकरण के कार्य-Varanasi Development Authority work
वाराणसी में नए भूखंडो और आवासीय जमीनों के लिए योजनाएं बनाना।
वाराणसी की विकास प्रक्रिया का मास्टर प्लान बनाना।
वाराणसी में स्थित आवासीय और वाणिज्यिक जमीनों की नीलामी करवाना।
ऑनलाइन जमीनों का प्रबंधन करवाना।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के विभाग-Varanasi Development Authority Departments
बिल्डिंग डिवीज़न
वित्त विभाग
स्पीड पॉइंट डिवीज़न
योजना प्रभाग
संपत्ति प्रभाग
बागवानी विभाग
भूमि अधिग्रहण एवं सीलिंग प्रभाग
स्थापना प्रभाग
कानूनी प्रभाग
जनसम्पर्क प्रभाग
स्टोर डिवीज़न
कंप्यूटर डिवीज़न
निर्माण विभाग
कैसे पहुंचे वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय-How to reach Varanasi Development Authority office
वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय जाने के लिए चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड से ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से पहुंच सकते है। चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड से वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय की दूरी 3 किलोमीटर है।