Starbucks Coffee in Varanasi- बनारस में उठाये विश्व प्रसिद्ध कॉफी की चुस्की का आनंद

Starbucks Coffee Varanasi

स्टारबक्स दुनिया में सबसे बड़े और महंगे कॉफी ब्रांड के रूप में जाना जाता है, स्टारबक्स का इंडिया के बड़े शहरो में पहले से ब्रांच उपलब्ध है लेकिंग अब ये ब्रांड छोटे शहरो में भी ब्रांच खोल रहा है और मार्च 2024 में वाराणसी में इस कंपनी ने अपना एक ब्रांच खोला है। खुलने से पहले लोग कयास लगा रहे थे की Rs 300 का काफी पीने कोई नहीं आएगा लेकिन ये अनुमान गलत हुआ और बनारस महादेव की नगरी में कॉफी शॉप खुलते ही भीड़ की कतारे लग गयी लोग लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर कॉफी पीने जा रहे है. Starbucks in Varanasi का डिज़ाइन पुराने तरीको से बनाया गया है जो एक अद्भुत अनुभव देता है।

Opening Hours

Open daily from 8:00 AM to 11:00 PM

Starbucks Coffee Varanasi Location

स्टारबक्स वाराणसी के नरोत्तम नागर कॉलोनी में खुला है जो की लंका चौराहे से आप जब ट्रामा सेण्टर वाले रोड पर चलेंगे तो थोड़े ही दूर पर स्थित है। और इस कॉफ़ी सेण्टर को जनता की तरफ से तगड़ा भाव मिल रहा है और लोग पसंद कर रहे है।   

Starbucks Varanasi Menu

स्टारबक्स वाराणसी में बहुत सारे ड्रिंक्स, विभिन्न प्रकार की कॉफी और दूसरे नास्ते के चीजे उपलध है। 

Drinks:

  • Espresso Beverages (Lattes, Macchiatos, Americanos)
  • Hot Brew Coffee (Pike Place Roast, Blonde Roast, Dark Roast)
  • Frappuccinos (blended coffee drinks)
  • Refreshers (fruity iced beverages)
  • Tea (Hot and Iced)
  • Bottled Beverages

Food:

  • Pastries 
  • Sandwiches and Wraps
  • Salads and Yogurt Parfaits

Seasonal Offerings– मौसमी नास्ते 

स्टारबक्स मौसम के हिसाब से कुछ स्वादिष्ट सीजनल फ़ूड भी उपलब्ध कराता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.