Movies Shot in Varanasi- वाराणसी में शूट की गए फिल्मे

Movies in Varanasi

उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर अपने खूबसूरत घाटों और भगवान् शिव की भक्ति के लिए जाना जाता है. वाराणसी की जीवंत और रंगीन सड़के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है. 

वाराणसी की खूबसूरती से फिल्म जगत भी अछूता नहीं है. कई भारतीय फिल्मे ऐसी है जो की वाराणसी में शूट की गई है. 

वाराणसी में फिल्म शूट्स- Movie shooting in Varanasi

1: मसान (Masaan)

मसान फिल्म श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल पर दर्शाई गई है. इस फिल्म में वाराणसी के घाटों को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है की किस प्रकार वाराणसी में दो युवक अपनी परेशानी से जूझ रहे है. 

यह फिल्म गोला घाट, राज घाट, नंदेश्वर घाट, शरलंकेश्वर घाट आदि पर शूट की गई है. 

2: मुक्ति भवन (Mukti Bhawan)

मुक्ति भवन आदिल हुसैन, ललित बहल, गीतांजलि कुलकर्णी पर दर्शायी  गई कॉमेडी ड्रामा  फिल्म है  यह फिल्म पूरी तरह से बनारस के लोगो के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में वाराणसी के घाटों को बहुत ही अलग अंदाज में दिखाया गया है. 

यह फिल्म ब्रह्मा घाट, नंदेश्वर घाट पर शूट की गई है. 

3: मोहल्ला अस्सी (Mohalla Assi)

मोहल्ला अस्सी सनी देओल, सौरभ शुक्ल, रवि किशन, साक्षी तंवर पर दर्शायी गई एक विवादस्पद फिल्म है. यह फिल्म मुख्यता काशी के अस्सी उपन्यास पर आधारित है. 

यह फिल्म वाराणसी के अस्सी मोहल्ला, वाराणसी के ज्यादातर घाट  और पप्पू टी स्टॉल पर शूट की गई है. 

4: रांझणा (Ranjhna)

रांझणा फिल्म धनुष और सोनम कपूर पर दर्शायी गई एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है.  इस फिल्म में वाराणसी के घाटों, मंदिरो, गलियों, घरो आदि को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. 

यह फिल्म नंदेश्वर घाट, अस्सी घाट, रामनगर घाट, मोतीझील, गोदौलिया बाजार, आलमगीर मस्जिद के आस पास शूट की गई है. 

5: काशी (Kashi)

काशी फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है की किस प्रकार एक युवक वाराणसी शहर में अपनी बहन को खोजता है. 

यह फिल्म मालवीय ब्रिज, बी एच यू, दश्वमेध घाट, ब्रिज घाट , मणिकर्णिका घाट और  रामा होटल आदि के पास शूट की गई है. 

6: अंग्रेजी में कहते है (Angreji me kehte hai)

यह फिल्म संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है की किस प्रकार वाराणसी के घाट प्रेम के साक्षी बनते है. 

यह फिल्म पुरे वाराणसी शहर में शूट की गई है. 

7: बनारस (Banaras)

बनारस फिल्म उर्मिला मातोंडकर, राज बब्बर पर दर्शायी गई फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है की किस प्रकार वाराणसी की गलियों में प्रेम कहानी शुरू होती है. 

यह फिल्म राम नगर किला, सारनाथ किला, अस्सी घाट और मणिकर्णिका घाट के आस पास शूट की गई है. 

8: लागा चुनरी में दाग (Laga Chunri Mai Daag)

लागा चुनरी में दाग फिल्म अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी पर दर्शायी गई फिल्म है. इस फिल्म में वाराणसी के घाटों को बहुत खूबसूरती से से दिखाया गया है. 

यह फिल्म पुरे वाराणसी शहर में शूट की गई है. 

9: इसहाक (Ishaak)

 इसहाक फिल्म रवि किशन, आकयरा दस्तूर पर दर्शायी गई ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म रोमियो जूलिएट नाटक पर आधारित है. 

 यह फिल्ल्म अस्सी घाट, राजा घाट, लखनिया दरी आदि जगहों पर शूट की गई है. 

यह कुछ मुख्य फिल्म है जो की वाराणसी में शूट की गई है. इनके अलावा भी बहुत फिल्मे है जो की वाराणसी में शूट की गई है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published.