Best Schools in Varanasi- वाराणसी के प्रसिद्ध स्कूलों की जानकारी

Best Schools of Varanasi- वाराणसी के प्रसिद्ध स्कूल

वाराणसी भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है. ऐसा कहा जाता है की यही गंगा नदी के तट पर सबसे पहले सनातनी सभ्यता पनपी थी. तब से लेकर आज तक वाराणसी दिन प्रतिदिन विकसित हो रहा है.

वाराणसी के विकास के अंतर्गत वाराणसी में अनेक स्कूल खोले गए, यह स्कूल आज वाराणसी के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत के भी प्रसिद्ध स्कूल की सूची में आते है.

Top 7 Schools in Varanasi-

सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल-Central Hindu Boys School, Varanasi

यह स्कूल वाराणसी के प्रसिद्ध स्कूल में से एक है. यहाँ सिर्फ लड़को को ही दाखिला मिलता है.

यहाँ विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जैसे की – स्मार्ट क्लासेज, स्मार्ट लाइब्रेरी, मेडिकल सुविधा, खेल की उचित व्यवस्था आदि.

यह स्कूल 12वी तक है. यहाँ विज्ञान, वाणिज्य, कला  तीनो विषयो में दाखिला किया जाता है.

Website – www.chbsbhu.in

Address – गुरुबाग, भेलूपुर, वाराणसी

सनबीम स्कूल, इंदिरानगर , वाराणसी-Sunbeam School Indiranagar Varanasi

सनबीम स्कूल वाराणसी के इंदिरा नगर में स्थित है. इस स्कूल में बच्चो को 12वी तक की पढाई सी बी एस सी बोर्ड से करवाई जाती है. जिस कारण यहाँ का विद्यार्थी सम्पूर्ण भारत में चल रहे सी बी एस सी बोर्ड स्कूल की बराबरी कर सके.

यहाँ बच्चो की हर छोटी बड़ी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाता है. सनबीम स्कूल में बच्चो के सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है.

Website – www.sunbeamschools.com

Address – इंदिरा नगर, चितईपुर, वाराणसी

जेपी मेहता इंटर कॉलेज-J .P Mehta Inter college Varanasi

जेपी मेहता इंटर कॉलेज वाराणसी के नामी स्कूलों में से एक है. इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1929 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी.

इसलिए यह स्कूल वाराणसी के प्रसिद्ध और प्राचीन स्कूल में से एक है.

यहाँ विद्यार्थियों को 12वी तक की पढाई उत्तर प्रदेश बोर्ड से करवाई जाती है. इस स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था है जैसे की – स्मार्ट क्लासेज, मास्टर क्लासेज, ग्रुप लर्निंग, लाइब्रेरी, कैंटीन आदि.

Website – www.schoolsworld.in

Address – सेंट्रल जेल रोड़, वाराणसी

बाल भारती पब्लिक स्कूल-Baal Bharti Public School Varanasi

बाल भारती पब्लिक स्कूल वाराणसी की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी. यह स्कूल वर्त्तमान समय में वाराणसी के उच्चतम स्कूलों में से एक है. यहाँ ICSE बोर्ड के पाठयक्रम द्वारा पढाई होती है. यहाँ पढ़ रहे बच्चो के सम्पूर्ण विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है.

Website – www.bbeschool.com

Address – मलदहिया, लोहतिया, वाराणसी

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल-Seth Anandram Jaipuria School Varanasi

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वर्तमान में वाराणसी के बेस्ट स्कूलों में से एक है. यहाँ 12वी  तक की पढाई सी बी एस सी बोर्ड से करवाई जाती है.

यहाँ विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जैसे की – स्मार्ट क्लासेज, स्मार्ट लाइब्रेरी , मेडिकल सुविधा , खेल की उचित व्यवस्था आदि.

Website – www.jaipuriaschoolsvaranasi.com

Address – व्यासबाग़, एयरपोर्ट रोड़ , वाराणसी

दुर्गा चरण सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज-Durga Charan Girls Inter college , Varanasi

दुर्गा चरण सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1918 में की गई थी. यहाँ सिर्फ लड़कियों को ही दाखिला दिया जाता है. यहाँ विद्यार्थियों को 12 वी तक की पढाई उत्तर प्रदेश बोर्ड से करवाई जाती है. इस स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था है जैसे की – स्मार्ट क्लासेज, लाइब्रेरी, कैंटीन आदि.

Website – www.durgacharangirlsintercollege.com

Address – फरीदपुरा, सोनारपुरा रोड उत्तरप्रदेश

दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी-Delhi Public School , Varanasi

दिल्ली पब्लिक स्कूल का संचालन, DPS ग्रुप दिल्ली द्वारा किया जाता है. यहाँ विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जैसे की – स्मार्ट क्लासेज,स्मार्ट लैब, स्मार्ट लाइब्रेरी , मेडिकल सुविधा , खेल की उचित व्यवस्था , प्ले ग्राउंड  आदि.

यह स्कूल 12वी तक है. यहाँ विज्ञान, वाणिज्य, कला तीनो विषयो में दाखिला किया जाता है.

Website – www.dpsvaranasi.com

Address – चन्द्रिका नगर, विजय कुंज, उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »