वाराणसी में स्थित तथागत घाट को बुद्ध घाट के नाम से भी जाना जाता है। तथागत घाट वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों में से एक है। यहाँ की खूबसूरती व् शांत वातावरण लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है।
तथागत घाट या बुद्ध घाट कहाँ स्थित है-Tathagat Ghat or Buddha Ghat Location
तथागत घाट या बुद्ध घाट सराय मोहना, सारनाथ, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है।
तथागत घाट या बुद्ध घाट इतिहास-Tathagat Ghat or Buddha Ghat History
तथागत घाट वाराणसी के बेहद प्राचीन घाटों में से एक है। तथागत घाट सारनाथ में स्थित है। सारनाथ वह स्थान है जहां पहली बार तथागत गौतम बुद्ध ने अपने पांच शिष्यों को उपदेश दिया था। इसलिए प्राचीन काल में ही गौतम बुद्ध के नाम पर इस घाट का नाम बुद्ध घाट पड़ गया था।
तथागत शब्द गौतम बुद्ध के नाम का पर्यायवाची है, इसलिए इस घाट को तथागत गौतम बुद्ध घाट के नाम से जाना जाता है। साथ ही साथ यहाँ घाट के परिसर में भगवान् बुद्ध की प्राचीन प्रतिमा भी स्थित है।
तथागत घाट या बुद्ध घाट के निकट मुख्य आकर्षण-Attraction Points nearby Tathagat Ghat or Buddha Ghat
तथागत घाट या बुद्ध घाट के निकट घूमने के लिए अनेक स्थान है। यह सभी स्थान तथागत घाट या बुद्ध घाट के निकट आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
धमेक स्तूप
महाबोधि सोसाइटी मंदिर
चौखंडी स्तूप
अशोक स्तम्भ
तथागत घाट या बुद्ध घाट घूमने का उत्तम समय-Best Time to Visit Tathagat Ghat or Buddha Ghat
तथागत घाट या बुद्ध घाट घूमने के लिए कभी भी जा सकते है। इसके अतिरिक्त बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भी यहाँ आ सकते है।
कैसे पहुंचे तथागत घाट या बुद्ध घाट-How to reach Tathagat Ghat or Buddha Ghat
बस द्वारा, चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से तथागत घाट या बुद्ध घाट पंहुचा जा सकता है। चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से तथागत घाट या बुद्ध घाट की दूरी 6.9 किलोमीटर है।