Sirsi Waterfall Mirzapur- सिरसी जल प्रपात मिर्ज़ापुर

Sirsi Waterfall/ Sirsi Fall- वाराणसी से 100 Km दूर स्थित एक खूबसूरत झरना

सिरसी जल प्रपात उत्तरप्रदेश के खूबसूरत प्राकृतिक झरनो में से एक है. सिरसी जल प्रपात पर एक खूबसूरत बांध भी बना हुआ है जिससे की जल भंडारण की अच्छी सुविधा है.

 सिरसी जल प्रपात की विशेषता यह है की यहाँ पानी ऊंचाई से गिरता है जो की देखने में बेहद खूबसूरत लगता है इसके साथ साथ यहाँ के शांत वातावरण में पानी के गिरने की आवाज़ साफ़ सुनाई देती है. सिरसी जल प्रपात की यह विशेषताएँ सिरसी जल प्रपात की खूबसूरती को दुगना कर देती है.

सिरसी जल प्रपात कहाँ स्थित है-(Sirsi Waterfall Location)

सिरसी जल प्रपात उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर से करीब 104 किलोमीटर दूर स्थित है.

Address: Leduki, Mirzapur, Uttar Pradesh 231309

सिरसी जल प्रपात-(Sirsi Waterfall Details)

सिरसी जल प्रपात के चारो तरफ हरियाली, विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे, फूल आदि देखने के लिए मिलेंगे क्योंकि यह जल प्रपात जंगलो के बीच स्थित है. आस पास की हरियाली के कारण सिरसी जल प्रपात की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है.

सिरसी जल प्रपात पर झरने की खूबसूरती को देखने के लिए एक व्यू पॉइंट बनाया गया है जिससे की एक ही स्थान से सम्पूर्ण झरने की खूबसूरती को निहारा जा सके. सिरसी जल प्रपात पर ही करीब एक किलोमीटर दूर सिरसी बांध बना हुआ है.

सिरसी जल प्रपात घूमने का उत्तम समय (Best time to visit Sirsi Waterfall)

सिरसी जल प्रपात घूमने के लिए वर्षा ऋतू या उसके कुछ समय बाद भी आ सकते है. 

कैसे पहुंचे सिरसी जल प्रपात (How to reach Sirsi Waterfall)

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच कर सिरसी जल प्रपात पहुंच सकते है.  वाराणसी एयरपोर्ट से सिरसी जल प्रपात की दूरी 108 किलोमीटर है.

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन से सिरसी जल प्रपात पहुंच सकते है. मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन से सिरसी जल प्रपात की दूरी 45 किलोमीटर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »