शिवाला घाट वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों में से एक है। यह घाट वाराणसी के सबसे बड़े घाटों में से एक है। यहाँ वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व् धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
Address: शिवाला घाट, सिगरा, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है।
शिवाला घाट का इतिहास
शिवाला घाट का निर्माण सर्वप्रथम राजा बलवंत सिंह ने भगवान् शिव के सम्मान में करवाया था। शिवाला घाट के आस पास दक्षिण भारत से आये हुए लोग अधिक संख्या में रहते है। घाट के ऊपर जिन बस्तियों में दक्षिण भारत से आये हुए लोग रहते है उन बस्तियों को शिवाला कहा जाता है। इसी कारण से घाट को भी शिवाला घाट के नाम से जाना जाता है। यहाँ दक्षिण भारतीयों लोगो द्वारा निर्मित अनेक मठ , मंदिर और आश्रम स्थित है। वर्तमान समय में यह घाट वाराणसी के खूबसूरत घाटों में से एक है।
शिवाला घाट के निकट मुख्य आकर्षण
शिवाला घाट के निकट घूमने के लिए अनेक स्थान है। यह सभी स्थान शिवाला घाट के निकट आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
नेपाली राजा का महल
ब्रह्मेन्द्र मंदिर
शिव मंदिर
शिवाला घाट घूमने का उत्तम समय
शिवाला घाट घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। इसके अतिरिक्त यहाँ सुर संगम संगीत महोत्सव, देव दीपावली, गंगा दशहरा, गंगा महोत्सव आदि के अवसर पर आ सकते है। इस समय यहाँ अलग ही रौनक होती है।
कैसे पहुंचे शिवाला घाट
बस द्वारा, चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से शिवाला घाट पंहुचा जा सकता है। चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से शिवाला घाट की दूरी 5 किलोमीटर है।