Sarnath Railway Station:सारनाथ रेलवे स्टेशन

सारनाथ संचालन स्टेशन वाराणसी में स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन में से एक है । सारनाथ रेलवे स्टेशन को मुख्य रूप से सारनाथ के आस पास रहने वाले लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया  है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर मुख्य रूप से वह ट्रैन आकर रूकती है जो कम दूरी की होती है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन का रख रखाव व संचालन उत्तर पूर्वी रेलवे द्वारा किया जाता  है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म है जिन पर  करीब 13  एक्सप्रेस ट्रैन आकर रूकती है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन का निर्माण बौद्ध शैली में किया गया है | जिससे की सारनाथ रेलवे स्टेशन की संरचना देखने में बहुत खूबसूरत लगती है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित (Sarnath Railway Station location)

सारनाथ रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश के , वाराणसी में , सारनाथ स्टेशन रोड , चिरई गांव में स्थित  है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन कोड ( Sarnath Railway Station Code )

सारनाथ रेलवे स्टेशन का कोड SRNT है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन पूछताछ नंबर ( Sarnath Railway Station enquiry number )

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 139 पर कॉल कर सकते है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं ( Sarnath Railway Station amenities )

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर , पूछताछ केंद्र आदि की सुविधा भी उपलब्ध है ।

सारनाथ  रेलवे स्टेशन पर खान पान की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध है ।

इसके साथ साथ यहाँ स्वच्छ पेय जल ,सार्वजानिक शौचालय , की सुविधा भी उपलब्ध है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्थान (places near by Sarnath Railway Station)

सारनाथ रेलवे स्टेशन से करीब 7  किलोमीटर की दूरी  पर वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन स्थित है और 10  किलोमीटर की दूरी पर वाराणसी जंक्शन स्थित  है ।

इसके साथ साथ बनारस जंक्शन रेलवे स्टेशन 14  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

साथ ही साथ सारनाथ में अनेक पर्यटनीय स्थल भी है जो की सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित है ।

सारनाथ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल (Hotels near by Sarnath Railway Station )

  1. Hotel Moti Mahal
  2. Hotel Tejas In
  3. Shree Rudra Hotel
  4. Gayatri Andhra ashram
  5. Hotel Xenia

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »