Sampurnanand Sports Stadium- डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम सिगरा, वाराणसी

Dr Sampurnanand Stadium- डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम खेल स्टेडियम उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध खेल स्टेडियम में से एक है.  इस खेल स्टेडियम को सिगरा खेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. यह स्टेडियम करीब 10000 व्यक्तियों की क्षमता वाला स्टेडियम है.

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम में वर्ष 1964 से 2003 तक प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच आयोजित किये जाते थे.  अभी वर्तमान में एसोसिएशन फुटबाल क्लब द्वारा घरेलु खेलो के लिए स्टेडियम का उपयोग किया जाता है. 

Dr Sampunanda Stadium Location-कहां स्थित है डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम उत्तर प्रदेश के बीसी टावर, विद्यापीठ रोड , नगरनिगम ,चित्तुपुरा , सिगरा , वाराणसी जिला में स्थित है. इस खेल स्टेडियम का रख रखाव उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है.  इसके अलावा इस खेल स्टेडियम को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ऑपरेट करता है. 

Dr Sampunanda Stadium establishment -डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम की स्थापना-

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम वाराणसी उत्तरप्रदेश में वर्ष 1964 में स्थापित किया गया.  तब से यह खेल स्टेडियम अनेक सुविधाओं के साथ एक बहुआयामी खेल स्टेडियम के रूप में कार्यरत है.  वर्तमान में करीब 87 करोड़ की लागत से एक नया इंडोर स्टेडियम भी इसी के अंदर बनाया जा रहा है. 

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम की मुख्य विशेषताएं-Dr Sampunanda Stadium main qualities

डॉ सम्पूर्णानंद खेल स्टेडियम में अनेक प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाता है.   जैसे की क्रिकेट, वॉली बाल, फुटबाल, कब्बडी आदि का.  यहाँ अनेक बार रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित हो चुका है. 

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम का उपयोग खेलो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए भी किया जाता है. 

इस खेल स्टेडियम में दैनिक प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे की युवा पीढ़ी को सहायता मिलती है.

यहाँ युवा पीढ़ी के खेल प्रेमियों के लिए विभिन्न खेलो के प्रशिक्षण व् कोच की सुविधा भी उपलध है.

स्टेडियम के पुनः निर्माण के दौरान इंडोर स्टेडियम को 3 मंजिला ईमारत के रूप में बनाया जा रहा है.  जिससे के सभी खेल आसानी से आयोजित किये जा सके. स्टेडियम के पुनःविकास के बाद अब स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम भी स्थापित हो गया है. जिससे की 20 से भी अधिक इंडोर खेलो की प्रतियोगिता को आसानी से आयोजित किया जा सकेगा.  स्विमिंग, बैडमिंटन, अखाड़ा, स्नूकर आदि जैसे खेलो के लिए इंडोर स्टेडियम निर्मित किया गया है. 

यहाँ का शांत और शुद्ध वातावरण लोगो को सुबह की सैर के लिए प्रेरित करता है.   यहाँ प्रतिदिन सुबह की सैर के लिए अनेक लोग आते है.

डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम की मुख्य सुविधाएं-Dr Sampunanda Stadium amenities

  • डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम के अंदर अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है जैसे की जिम, स्पा , कैफेटेरिया आदि. 
  • डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम में एयर कंडीशनर रूम की व्यवस्था भी उपलब्ध है.
  • डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »