मान मंदिर घाट वाराणसी के विशाल घाटों में से एक है। दश्वामेध घाट के उत्तरी दिशा में स्थित मान मंदिर घाट को सोमेश्वर घाट के नाम से भी जाना जाता है। यह वाराणसी का बेहद खूबसूरत घाट है।
कहाँ स्थित है मान मंदिर घाट-Maan Mandir Ghat, Location
मान मंदिर घाट, दश्वामेध रोड़, बंगाली टोला, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में स्थित है।
मान मंदिर घाट इतिहास-Maan Mandir Ghat, History
मान मंदिर घाट वाराणसी के प्राचीन घाटों में से एक है। इस घाट का निर्माण 1600 ईस्वी में आमेर के महाराजा मान सिंह ने करवाया था। मान मंदिर घाट के ऊपर राजा मान सिंह ने मान महल का निर्माण करवाया था। मान महल के नाम पर ही इस घाट का नाम मान मंदिर घाट पड़ा था।
वर्ष 1710 ईस्वी में राजा जय सिंह ने मान महल की छत पर जंतर मंतर का निर्माण करवाया था। जो की वाराणसी के प्रसिद्ध पर्यटनीय स्थलों में से एक है।
मान मंदिर घाट के निकट मुख्य आकर्षण-Attraction Points nearby Maan Mandir Ghat
मान मंदिर घाट के निकट घूमने के लिए अनेक स्थान है। यह सभी स्थान मान मंदिर घाट के निकट आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
सोमेश्वर महादेव मंदिर
रामेश्वर मंदिर
स्थूलदंत विनायक मंदिर
मान महल
जंतर मंतर
मान मंदिर घाट घूमने का उत्तम समय-Best Time to Visit Maan Mandir Ghat
मान मंदिर घाट घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी जा सकते है।
कैसे पहुंचे मान मंदिर घाट-How to reach Maan Mandir Ghat
बस द्वारा, चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से मान मंदिर घाट पंहुचा जा सकता है। चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से मान मंदिर घाट की दूरी 3.7 किलोमीटर है।