लोहता रेलवे स्टेशन वाराणसी में स्थित अनेक रेलवे स्टेशन में से एक है | यह रेलवे स्टेशन वाराणसी के रेल मार्ग के लिए एक कड़ी के रूप में कार्य करता है | लोहता रेलवे स्टेशन के द्वारा लोहता में रह रही आबादी की परिवहन सम्बन्धी आवश्यकता को आसानी से पूरा किया जा सकता है |
लोहता रेलवे स्टेशन पर कुल 3 रेलवे प्लैटफॉर्म है जिन पर करीब 18 ट्रेनों की आवाजाही होती है |
वर्तमान में लोहता रेलवे स्टेशन का विस्तार कार्य चल रहा है | जिसके तहत 2 और प्लेटफार्म बनाये गए है | साथ ही साथ बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है | इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर लाइट की भी उचित व्यवस्था की गई है |
लोहता रेलवे स्टेशन का रख रखाव व संचालन उत्तर रेलवे द्वारा किया जाता है |
लोहता रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित है-Lohta Railway Station Location
लोहता रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के लोहता, जिले वाराणसी में स्थित है |
लोहता रेलवे स्टेशन कोड-Lohta Railway Station code
लोहता रेलवे स्टेशन का कोड LOT है |
लोहता रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं-Lohta Railway Station Amenities
लोहता रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर , पूछताछ केंद्र आदि की सुविधा उपलब्ध है |
इस के अलावा लोहता रेलवे स्टेशन पर खान पान की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध है |
इसके साथ साथ यहाँ स्वच्छ पेय जल, सार्वजानिक शौचालय, की सुविधा भी उपलब्ध है |
लोहता रेलवे स्टेशन पूछताछ नंबर-Lohta Railway Station enquiry number
लोहता रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 139 पर कॉल कर सकते है |
लोहता रेलवे स्टेशन के निकट स्थान-Lohta Railway Station near by places
लोहता रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर शिवपुर रेलवे स्टेशन स्थित है | इस के साथ साथ 8 किलोमीटर की दूरी पर ही भूलनपुर रेलवे स्टेशन स्थित है |
इनके अलावा मंडुआडीह रेलवे स्टेशन और वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
लोहता रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल-Hotels near by Lohta Railway Station