Lahurabir Chauraha Varanasi:जानिए वाराणसी के लहुराबीर बाजार का जलवा

Lahurabir Market Varanasi

अधिकतर लोगो को खरीददारी करना पसंद होती है यदि बात वाराणसी के बाज़ारो में खरीददारी की हो तो बात ही अलग है.

वाराणसी की संकरी गालियां अपने अंदर अनेक बाजार छुपाये हुए है उन्ही में से एक बाजार है लहुराबीर.

लहुराबीर वाराणसी के प्राचीन व् प्रमुख बाज़ारो में से एक है.

लहुराबीर का बाजार पर्यटकों के लिए किसी ख़ज़ाने से कम नहीं है यहाँ की आकर्षक चीज़े देश विदेश के खरीददारों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

यहाँ अधिकतर खुदरा विक्रेताओं की दुकाने है जहा होम एप्लायंसेज, कपड़े, ज्वेलरी, घर की साज सज्जा का सामान आदि किफायती कीमतों पर खरीदा जा सकता है.

वाराणसी के लोगो का कहना है की लहुराबीर ऐसा बाजार है जहाँ एक ही स्थान पर खड़े होकर सारे जरुरत के सामान की खरीददारी आसानी से कर सकते है.

कहाँ स्थित है लहुराबीर मार्किट

लहुराबीर मार्किट उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लहुराबीर रोड, मलदहिया, चेतगंज में स्थित है.

लहुराबीर मार्किट के मुख्य आकर्षण

लहुराबीर मार्किट में खरीददारी के लिए बहुत सारी दुकाने है जिनसे आवश्यकता अनुसार खरीदारी की जा सकती है.

लहुराबीर बाजार कई चीजों के लिए पहचाना जाता है जो शायद वाराणसी में और कही ना मिले.

यह बाजार यहाँ मिलने वाले डिज़ाइनर कपड़ो के लिए जाना जाता है यहां मिलने वाले डिज़ाइनर कपडे  वाराणसी में और कही नहीं मिलते है.

इसके अलावा यहाँ डिज़ाइनर आर्टिफिशल गहने भी बहुत अच्छे मिलते है.

इसके साथ साथ यहाँ सिल्क और रेशम के डिज़ाइनर कपडे भी मिलते है यहाँ रेशम की लाइव बुनाई भी होते हुए देखने के लिए मिल जाएगी.

यहाँ बिजली के उपकरण, घरेलु साज सज्जा का सामान भी मिलता है.

इन सभी के अतिरिक्त यहाँ चाट, आलू और दाल की कचौरी आदि की भी दुकाने है.

लहुराबीर मार्किट खुलने का समय

सुबह से देर रात तक यह बाजार खुला रहता है यहाँ सप्ताह के सतो दिन खरीददारी के लिए आ सकते है.

कैसे पंहुचा जाये लहुराबीर मार्किट

लहुराबीर मार्किट वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से करीब 2.3 किलोमीटर की दूरी है.

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से ऑटो या रिक्सा द्वारा लहुराबीर मार्किट पहुंच सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »