Kashi Vishwanath Temple Varanasi Timings

Kashi Vishwanath Temple Timings- काशी विश्वनाथ मंदिर का समय सारिणी

काशी विश्वनाथ भगवान् शिव को समर्पित मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भगवान् शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे प्राचीन ज्योतिर्लिंग है।

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान् शिव के विश्वनाथ या विश्वेशर रूप को समर्पित है। विश्वनाथ शब्द का अर्थ है ब्रह्मांड के स्वामी। यहां प्रतिवर्ष हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है।

काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए विशेष समय सारिणी बनाई गई है। इस समय सारिणी के अनुसार ही मंदिर भक्त जनों के लिए खुलता है। जिससे की भक्त जन आसानी से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सके।

Kashi Vishwanath Temple Darshan Timings-

  • काशी विश्वनाथ मंदिर भक्त जनों के लिए सुबह 4:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलता है।
  • उसके बाद दोपहर 12 : 00 बजे से शाम 07 : 00  बजे तक खुलता है।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती का समय सुबह  03 : 00 से 04 :00  बजे तक है।
  • मंदिर में सामान्य दर्शन का समय सुबह 04: 00 बजे से 11:00 बजे तक है।
  • भगवान् शिव की भोग आरती का समय सुबह 11 : 25 से 12 :20 तक है।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में मुफ्त दर्शन का समय दोपहर 12 : 00 बजे से शाम 07 : 00 बजे तक है।
  • मंदिर में सप्त ऋषि आरती समय शाम 07:00  बजे से रात 08:15 तक है।
  • संध्या आरती का समय शाम 07:00  बजे से रात 08:00 बजे तक है।
  • शयन आरती का समय रात 10:30 से 11:00 बजे तक है।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर के पट बंद होने का समय रात 11:00 बजे है।

Sugam Darshan

S.NoTimeProgrammeAmount Rs.
1-a6:00 A.M. to 6:00 P.M.Sugam Darshan300.00

 Aarti

S.NoTimeProgrammeAmount Rs.
1-a3:00 A.M. to 4:00 A.M.Mangla Aarti350.00
(Normal Days only)
1-b3:00 A.M. to 4:00 A.M.Mangla Aarti1200.00
(Shravan Monday only)
1-c3:00 A.M. to 4:00 A.M.Mangla Aarti600.00
(Shravan days except Monday)
1-d3:00 A.M. to 4:00 A.M.Mangla Aarti1800.00
(Maha Shivratri day only)
1-e11:15 A.M. to 12:20 P.M.Bhog/Aarti180.00
1-f7:00 P.M. to 8:15 P.M.Saptirishi Aarti180.00
1-g9:00 P.M. to 10:15 P.M.Night Shringar/Bhog Aarti180.00
1-h10:30 P.M. to 11 P.M.Night Shayan AartiFree

 Rudrabhishek

S.NoTimeProgrammeAmount Rs.
24:00 A.M. to 6:00 P.M.Rudrabhishek (1 shastri)450.00
3Rudrabhishek (5 shastri)1380.00 
4Rudrabhishek (11 shastri)2600.00  
5Laghu Rudra (11 shastri)5500.00
6Maharudra (11 shastri) 11 Days57100.00

इस तरह से मंदिर की समय सारिणी बनाई गई है। जिससे की भक्त परेशान न हो और मंदिर की भीड़ को नियंत्रित भी किया जा सके। समय सारिणी के अनुसार मंदिर में आकर दर्शन आसानी से किये जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »