Kashi Chat Bhandar Varanasi in Hindi- बनारस का सबसे प्रसिद्ध चाट-चटोरा

Kashi Chat Bhandar in Varanasi- काशी चाट भण्डार, वाराणसी

वाराणसी शहर अपनी चाट के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है I यहाँ हर गली नुक्कड़ पर चाट का सस्वाद चखने के लिए मिल जयेगा I इसके अतिरिक्त वारने में चाट की अनेक दुकाने भी स्थित है I इन्ही चाट की दुकानों में से एक दुकान है काशी चाट भण्डार I

कहाँ स्थित है काशी चाट भंडार- Kashi Chat Bhandar Location

काशी चाट भण्डार, गोदौलिया चौक, गिरजाघर चौराहा, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है I

काशी चाट भंडार का विवरण- Kashi Chat Bhandar Details

काशी चाट भण्डार वाराणसी की प्रसिद्ध दुकानों में से एक चाट की दुकान है I काशी चाट भण्डार अपने स्वाद के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है I यहाँ विभिन्न प्रकार की चाट का स्वाद चखने के लिए मिल जायेगा I काशी चाट भण्डार अपनी टमाटर चाट और आलू टिक्की चाट के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है I

काशी चाट भंडार आज भी अपने पुराने स्वाद और जायेके को बरकरार रखे हुए है। इसके अलावा यहाँ मिलने वाली चाट को पत्ते के दोने और कुल्हड़ में परोसा जाता है। जिससे की इस चाट का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।

काशी चाट भण्डार दुकान खुलने का समय-Kashi Chat Bhandar shop timing

काशी भण्डार सुबह 10: 00 बजे से रात 11: 00 बजे तक खुला रहता है I

काशी चाट भण्डार मेनू-Kashi chat bhandar menu

  • गोलगप्पा
  • टिक्की छोला
  • टमाटर चाट
  • दही बड़ा
  • पालक पत्ता चाट
  • चुरा मटर खस्ता कचौरी बास्केट चाट
  • पपड़ी चाट
  • समोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published.