Table of Contents
ToggleVaranasi Kashi Chat Bhandar/काशी चाट भण्डार, वाराणसी
वाराणसी शहर अपनी चाट के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है I यहाँ हर गली नुक्कड़ पर चाट का स्वाद चखने के लिए मिल जाएगाI इसके अतिरिक्त वाराणसी में चाट की अनेक दुकाने भी स्थित है I इन्ही चाट की दुकानों में से एक दुकान है काशी चाट भण्डार यहाँ का चाट पुरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां तक की नीता अम्बानी एक बार बनारस आयी तो काशी चाट भंडार पर चाट खाने गयी और यह उन्हें बेहद पसंद आया इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अनंत की शादी के लिए इस रेस्टुरेंट को मुंबई बुलाया और शादी में पुरे बनारसी अंदाज़ में इनके शॉप पर मिलने वाले सारे पकवान बनवाये आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है की Kashi Chat Bhandar कितना फेमस है। आप जब भी वाराणसी आये तो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाए आपको यहाँ का आलू टिक्की से लेकर टमाटर चाट, भल्ले सारे आइटम पसंद आएंगे।
Kashi Chat Bhandar Location
काशी चाट भण्डार, गोदौलिया चौक, गिरजाघर चौराहा, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है I
काशी चाट भंडार का विवरण
काशी चाट भण्डार वाराणसी की प्रसिद्ध दुकानों में से एक चाट की दुकान है I काशी चाट भण्डार अपने स्वाद के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है I यहाँ विभिन्न प्रकार की चाट का स्वाद चखने के लिए मिल जायेगा I काशी चाट भण्डार अपनी टमाटर चाट और आलू टिक्की चाट के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है I
काशी चाट भंडार आज भी अपने पुराने स्वाद और जायेके को बरकरार रखे हुए है। इसके अलावा यहाँ मिलने वाली चाट को पत्ते के दोने और कुल्हड़ में परोसा जाता है। जिससे की इस चाट का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।
Kashi Chat Bhandar Timing
काशी भण्डार सुबह 10: 00 बजे से रात 11: 00 बजे तक खुला रहता है I
Kashi Chat Bhandar Menu and Rate
- गोलगप्पा
- टिक्की छोला
- टमाटर चाट
- दही बड़ा
- पालक पत्ता चाट
- चुरा मटर खस्ता कचौरी बास्केट चाट
- पपड़ी चाट
- समोसा
Popular Dishes:
Banarasi Chaat, Hot Gulab Jamun, Dahi Puri, Basket Chat, Palak Chat, Golgappa
People Say This Place Is Known For:
Plenty of Vegetarian Options, Pocket Friendly, Nice Crowd, Prompt Service, Low Price, Great Ambiance
Average Cost:
₹100 for two people (approx.)