Karkatgarh Waterfall- जानिये कैमूर के जंगलो में स्थित करकटगढ़ झरना के बारे में

Karkatgarh Waterfall Bihar- करकटगढ़ जल प्रपात

करकटगढ़ जल प्रपात भारत के सबसे पुराने जल प्रपात में से एक है. यह जल प्रपात कर्मनाशा नदी पर बना हुआ है. करकटगढ़ जल प्रपात से ऊंचाई से गिरता हुआ पानी इस जल प्रपात को एक रूप देता है.

करकटगढ़ जल प्रपात कहाँ स्थित है-karkatgadh waterfall location

करकटगढ़ जल प्रपात कर्मनाशा नदी पर बिहार के कैमूर जिले के अंतर्गत कैमूर के जंगलो में करकटगढ़ गांव में स्थित है.

करकटगढ़ जल प्रपात का विवरण- Karkatgadh waterfall details

करकटगढ़ जल प्रपात बेहद खूबसूरत और प्राचीन है. इस स्थान पर ब्रिटिश अधिकारी मगरमच्छ का शिकार करने के लिए आया करते थे तभी से ही यह स्थान प्रसिद्ध है.

करकटगढ़ जल प्रपात करीब 300 फुट चौड़ा और 100 फुट ऊँचा है. करकटगढ़ जल प्रपात में इतनी ऊंचाई से गिरता हुआ पानी इस जलप्रपात की खूबसूरती को दुगना कर देता है. यह मनोरम दृश्य देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते है.

करकटगढ़ जल प्रपात वर्तमान में मगरमच्छ रिज़र्व की तरह कार्य कर रहा है साथ साथ बिहार सरकार इसे इको टूरिज्म की तरह भी विकसित कर रही है. यहाँ कैमूर वन्यजीव अभ्यारण के अंतर्गत अनेक पक्षी व् जानवर देखने के लिए मिल जायेगे जैसे की – वुड पिजन, ग्रे हेडेड फिश आदि.

करकटगढ़ जल प्रपात घूमने का उत्तम समय-Best time to visit Karkatgadh waterfall

करकटगढ़ जल प्रपात घूमने का उत्तम समय वर्षा ऋतु या उसके बाद का समय है. इस समय  जल प्रपात में जल स्तर बढ़ जाता है.  जिससे की करकटगढ़ जल प्रपात की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है.

कैसे पहुंचे करकटगढ़ जल प्रपात-How to reach Karkatgadh waterfall

फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट उतर कर आसानी से करकटगढ़ जल प्रपात पंहुचा जा सकता है. वाराणसी एयरपोर्ट से करकटगढ़ जल प्रपात की दूरी 124 किलोमीटर है.

ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा दूरगौती रेलवे स्टेशन उतर कर आसानी से करकटगढ़ जल प्रपात पंहुचा जा सकता है. दूरगौती रेलवे स्टेशन से करकटगढ़ जल प्रपात की दूरी 52 किलोमीटर है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »