Table of Contents
ToggleIskcon Temple Varanasi- इस्कॉन मंदिर, वाराणसी
वाराणसी शहर भारत की धार्मिक राजधानी के नाम के जाना जाता है। यहाँ भगवान् शिव के अनगिनत मंदिर स्थित है। वाराणसी में भगवान् कृष्ण को भी समर्पित अनेक मंदिर स्थित है। जिनमे से एक वाराणसी का इस्कॉन मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना 1966 में गई थी। यह मंदिर इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन ) द्वारा निर्मित वैष्णव मंदिरो की एक श्रृंखला का हिस्सा है।
वाराणसी का इस्कॉन मंदिर वाराणसी के खूबसूरत मंदिरो में से एक है। यहाँ विराजमान भगवान् श्री कृष्णा और राधा रानी की मूर्ति इतनी खूबसूरत है की जो भी इन्हे देखता है वह अपने दांतो तले ऊँगली दबा लेता है।
कहाँ स्थित है इस्कॉन मंदिर (Isckon Temple, Varanasi Location)
इस्कॉन मंदिर उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर के अंतर्गत दुर्गाकुंड रोड, पदमपुर कॉलोनी, नामक स्थान पर स्थित है।
इस्कॉन मंदिर वाराणसी का विवरण (Isckon Temple , Varanasi Details )
वाराणसी के इस्कॉन मंदिर की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी। वाराणसी में इस्कॉन मंदिर की स्थापना कृष्णभावना अमृत को बढ़ावा देने और भगवद गीता के अनुसार भगवान् कृष्णा की शिक्षाओं से लोगो को शिक्षित कराने के लिए की गई थी।
इस्कॉन मंदिर में नियमित पूजा , कीर्तन , मंत्रोउच्चारण आदि का आयोजन किया जाता है।
यहाँ की ढ़ोलक आरती और झांझ संगत पुरे वाराणसी में प्रसिद्ध है, इन्हे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है।
वाराणसी इस्कॉन मंदिर भारत के खूबसूरत मंदिरो में से एक है। मंदिर की वास्तुकला, मंदिर की साफ़ सफाई , शांत माहौल दर्शको के मन को तृप्त करता है।
इस्कॉन मंदिर वाराणसी खुलने का समय (Isckon Temple, Varanasi Opening Time)
सुबह 5 : 00 बजे से दोपहर 1 : 00 तक और शाम 04 : 00 बजे से रात 9 : 00 बजे तक दर्शको के लिए खुलता है ।
कैसे पहुंचे इस्कॉन मंदिर वाराणसी (How to reach Isckon Temple , Varanasi )
फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट उतर कर आसानी से इस्कॉन मंदिर पंहुचा जा सकता है। वाराणसी एयरपोर्ट से इस्कॉन मंदिर की दूरी 27 किलोमीटर है।
ट्रैन द्वारा – वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन उतर कर इस्कॉन मंदिर वाराणसी पंहुचा जा सकता है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से इस्कॉन मंदिर की दूरी 5 किलोमीटर है।