Gyanvapi Masjid in Varanasi – जानिये वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में

What is Gyanvapi mosque- क्या है ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद उत्तरप्रदेश वाराणसी में स्थित एक विवादित मस्जिद है। यह मस्जिद वाराणसी के ज्ञानवापी क्षेत्र में स्थित है इस कारण से इस मस्जिद को ज्ञानवापी मस्जिद के नाम से जाना जाता है। ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का कुआँ।

कहाँ स्थित है ज्ञानवापी मस्जिद-Gyanvapi Mosque Location

ज्ञानवापी मस्जिद 31- 24, ज्ञानवापी मैन रोड़, लाहोरी टोला , ज्ञानवापी , उत्तरप्रदेश 221001 में स्थित है।

ज्ञानवापी मस्जिद इतिहास -Gyanvapi Masjid History

इतिहास के अनुसार वर्ष 1669 में मुग़ल सम्राट औरंगजेब ने प्राचीन विश्वेश्वर मंदिर को तोड़ कर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण करवाया था।

ज्ञानवापी मस्जिद भगवान् शिव को समर्पित विश्वेश्वर मंदिर के स्थान पर बनाया गया है। विश्वेश्वर मंदिर को सर्वप्रथम चन्द्रगुप्त ने बनवाया था। उसके बाद राजा टोडरमल ने मंदिर का पुनःनिर्माण करवाया था।

सर्वप्रथम मोहम्मद गौरी ने विश्वेश्वर मंदिर को लूटा और नष्ट किया उसके बाद औरंगजेब ने विश्वेश्वर मंदिर को तोड़ कर मस्जिद बनवाई।

ज्ञानवापी मस्जिद के निर्माण के करीब 135 वर्ष बाद इंदौर कि रानी अहिल्याबाई बाई होल्कर ने मस्जिद के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करवाया। इस मंदिर के निर्माण को विश्वेश्वर मंदिर पुनःनिर्माण के रूप में ही माना गया। रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित काशी विश्वनाथ कि संरचना वर्तमान में भी मौजूद है।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद-Gyanvapi Masjid Case

ज्ञानवापी मस्जिद के अस्तित्व को लेकर समय समय पर विवाद होता रहा है। हिन्दू पक्ष का कहना है कि यह स्थान प्राचीन शिव मंदिर है वही मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह स्थान उनकी प्राचीन मस्जिद है। यही कारण है कि ज्ञानवापी मस्जिद वर्ष 1809 से विवाद ग्रस्त है।

वर्ष 2021 में वाराणसी कि पांच हिन्दू महिलाओ ने एक याचिका दायर कि जिसमे उन्होंने गौरी शृंगार, गणेश पूजन, नंदी पूजन कि मांग कि थी। इस याचिका कि सुनवाई करते हुए मस्जिद परिसर का सर्वे किया गया।  सर्वे के दौरान  पाया गया कि मस्जिद में मदिर के अवशेष , कलाकृति , शिवलिंग आदि स्थित है। 

कैसे पहुंचे ज्ञानवापी मस्जिद-How to reach Gyanvapi Mosque

फ्लाइट द्वारा –फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर उतर कर आसानी से ज्ञानवापी   मस्जिद पंहुचा जा सकता है। वाराणसी एयरपोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद की दूरी 25 किलोमीटर है।

ट्रैन द्वारा –ट्रैन  द्वारा वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन  पर उतर कर आसानी से ज्ञानवापी मस्जिद पंहुचा जा सकता है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन  से ज्ञानवापी मस्जिद की दूरी 04  किलोमीटर है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »