Godowlia in Varanasi : गौदोलिया मार्किट और चौराहा

Godowlia Chauraha/ Godowlia Market- पर्यटकों का सबसे पसंदीदा मार्केट

गौदोलिया मार्किट और चौराहा वाराणसी के मुख्य बाज़ारो में से एक है | गौदोलिया मार्किट का क्षेत्र वर्ष भर भीड़ भाड़ से भरा रहता है |

वाराणसी घूमने आये लोगो की खरीददारी के लिए पहली पसंद होता है गौदोलिया मार्किट |

गौदोलिया मार्किट की संकरी गलियों में अनेक दुकानें अपना वजूद समेटे हुए है | यहाँ सभी प्रकार की दुकानें मिल जाएगी जहां जरूरत के अनुसार खरीददारी की जा सके |

गौदोलिया मार्किट की गलियों में वाराणसी का प्राचीन स्वाद भी छुपा हुआ है | जो सिर्फ गौदोलिया मार्किट बाजार में ही मिलेगा | यहाँ की चाट, कचौरी , जलेबी , मलइयो विश्व भर में प्रसिद्ध है |

अनेक पर्यटक सिर्फ वाराणसी की चाट और मलइयो का स्वाद लेने के लिए ही गौदोलिया बाजार आते है |

कहाँ स्थित है गौदोलिया मार्किट-Godowlia Market location

गौदोलिया मार्किट व् चौराहा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से करीब पांच किलोमीटर दूर काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास स्थित है | यह बाजार मंदिर के आस पास करीब तीन किलोमीटर में फैला हुआ है |

गौदोलिया वस्तुएं के मुख्य आकर्षण -Godowlia market main attraction

गौदोलिया बाजार में सामान्यता हर किस्म की वस्तुए मिलती है जैसे की किराने ,हार्डवेयर ,घरेलु सामान ,कपड़ा ,लकड़ी की वस्तुएं , धातु की मूर्तियां आदि |

इनके साथ साथ यहाँ खान पान की विभिन्न वस्तुएं मिलती है |

इनके अलावा गौदोलिया बाजार में कुछ प्रसिद्ध वस्तुएं भी मिलती है जो की शायद पुरे वाराणसी में कही और न मिले |

जैसे की – रेशम की कढ़ाई वाले कपड़े , रेशम के कपडे , भदोही में निर्मित कालीन , लकड़ी की नक्काशी वाली वस्तुएं , विभिन्न प्रकार के मोतियों के गहने , विभिन्न प्रकार की धातुओं की मूर्ति आदि |

इनके अलावा यहाँ की मलइयो और टमाटर चाट, आलू चाट भी प्रसिद्ध है |

वाराणसी में इन सभी वस्तुओं की खरीददारी के लिए गौदोलिया बाजार एक अच्छा स्थान है | यहाँ कम कीमत में अच्छा सामान आप खरीद सकते है |

गौदोलिया मार्किट खुलने का समय -Godowlia market opening time

गौदोलिया मार्किट 24 × 7 के लिए खुला रहता है | मार्किट घूमने के लिए कभी भी आ सकते है |

कैसे पहुंचे गौदोलिया मार्किट और चौराहा -How to reach Godowlia market Chauraha

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से गौदोलिया मार्किट और चौराहा  करीब 4  किलोमीटर की दूरी पर है | वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से रिक्सा या ऑटो लेकर आसानी से गौदोलिया मार्किट और चौराहा  पहुंच सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »