Table of Contents
ToggleDharmshala near BHU-
BHU भारत के कुछ प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों मे से एक है। इसकी स्थापना 1916 में मदन मोहन मालवीय ने एनी बेसेंट के सहयोग से की थी। यह पूरे एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है। अगर बात क्षेत्रफल की जाए तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 1,300 एकड़ (5.3 किमी) में फैला है।
बनारस में बहुत से धर्मशालाए एवं आश्रम है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आस पास भी बहुत सारे धर्मशालाए है। अगर आप BHU हॉस्पिटल में इलाज के लिए आये है या परीक्षा देने के लिए आये है या किसी अन्य काम से आये है और BHU के नजदीक धर्मशाला ढूंढ रहे है तो ये लिस्ट आपके काम आएगा ।
1- श्री स्वामी शीतल दास सेवा ट्रस्ट धर्मशाला
श्री स्वामी शीतल दास सेवा ट्रस्ट धर्मशाला वाराणसी के प्रतिष्ठित धर्मशालाओ मे से एक है। धर्मशाला का वातावरण काफी शांत रहता है। धर्मशाला परिसर मे एक मंदिर और एक पुस्तकालय का भी निर्माण हुआ है, जहाँ विश्वविश्वविद्यालय मे प्रवेश हेतु आये हुए मेधावी छात्र बिना की असुविधा के अध्ययन कर सकते है। मंदिर मे सुबह और शाम दोनों समय आरती होती है।
धर्मशाला के कमरे काफी साफ और सुथरे है। यहाँ पर शुद्ध पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर आपको मात्र 250₹ मे सिंगल बेड रूम मिल जायेगा। यहाँ से बी० एच० यू० दूरी मात्र 950 मी० है।
पता – यह धर्मशाला पुष्कर तालाब के ठीक सामने अस्सी रोड, मकान नं० बी 1, 88 वाराणसी मे स्थित है।
2- जैन धर्मशाला वाराणसी
जैन धर्मशाला वाराणसी आये प्रवासियो के रुकने के लिए आदर्श स्थानो मे से एक है।
यहाँ के कमरे काफी बड़े और शांत है।बिना ए० सी० के कमरो के लिए आपको मात्र 100 ₹ प्रति व्यक्ति देने रहते है, जबकि वातानुकूलित (ए० सी०) कमरे आपको मात्र 800 – 1000 ₹ मे मिल जाते है। पीने के लिए शुद्ध शीतल पेय जल (आर० ओ०) की भी सुविधा उपलब्ध है।धर्मशाला परिसर मे ही लगभग 100 मी० की दूरी पर भोजनशाला स्थित है। यहाँ से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मात्र 2.8 किमी० की दूरी पर स्थित है।
पता – यह धर्मशाला 80, कमच्छा रोड, जवाहर नगर कॉलोनी, भेलुपुर, वाराणसी पर स्थित है।
3- श्री मारवाड़ी सेवा संघ वाराणसी
श्री मारवाडी सेवा संघ अस्सी घाट के किनारे स्थित एक बड़ी धर्मशाला है। जो बाबा विश्व नाथ की नगरी मे आये हुए भक्तजनो को किफायती दरों पर कमरे और भोजन प्रदान करती है।
यहाँ पर ए० सी० और बिना ए० सी० दोनो तरह के कमरे उपलब्ध है,जिसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए कमरे का चुनाव कर सकते है। आपको बिना ए० सी० वाले कमरो के लिए मात्र 600₹ प्रतिदिन और ए० सी० कमरो के लिए 1000₹ प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा है।
धर्मशाला मे भोजन की भी सुविधा उपलब्ध है। धर्मशाला मे भोजन करने लिए आपको 100₹ देने पड़ते है। धर्मशाला का खाना बिल्कुल शुद्ध और शाकाहारी होता है। यहाँ से बी० एच० यू० की दूरी मात्र 1.4 किमी० है।
पता –यह धर्मशाला अस्सी रोड, आनंदबाग, भेलूपुर, वाराणसी में स्थित है।
4- Sri Rama Taraka Andhra Ashram, Varanasi
Location: Mansarovar, B.14/92, Varanasi, Uttar Pradesh 221001
Well-maintained Telugu Ashramam and the original one.Quality food and good Accommodation at cheaper prices as a charity for Pilgrims. Decent and strict in rules too. Well-maintained and known for its location near Ganga Ghats
5- Sri Kasi Nattukottai Nagarathar Satram
Location: Dasaswamedh Godowliadasaswamedh, Bangali Tola, Varanasi – 221001, Near Umesh Medical
Nattukottai nagara chatram is in the main place nearer to Kasi Vishwanath temple and is very useful for Tamil people.
Food is excellent Rs 100 for meals and 70 rupees for tiffin. Walkable distance from here to the temple or Ganga Matha and Tamil Purohit. God bless Nagarathar’s forefathers and their upcoming generation. 250 years old rooms only. So, you can enjoy the traditional old house.
Rooms: 4/5 | Service: 4/5 | Location: 4/5
Hotel highlights: Kid-friendly, Great value