Dal Mandi Market Varanasi : बनारस का दाल मंडी मार्केट पूर्वांचल का सबसे बड़ा बाजार

Dal Mandi Varanasi- दाल मंडी मार्केट वाराणसी

वाराणसी धार्मिक पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र है। इस कारण प्रति वर्ष हज़ारो श्रद्धालु यहाँ घूमने के लिए आते है।

Dal Mandi Market Varanasi

वाराणसी में पर्यटन केन्द्रो के अलावा अनेक बाजार भी स्थित है। जिनमे से एक प्रमुख बाजार है वाराणसी का “दाल मंडी बाजार “। दाल मंडी बाजार नाम से ऐसा प्रतीत होता है की मानो दालों का बाजार हो, लेकिन ऐसा नहीं है। दाल मंडी बाजार में वाहनों को छोड़कर सभी वस्तुएं खरीरददारी के लिए मिल जाएगी। फिर चाहे व् कपड़े, बर्तन , या गहने हो सभी मिल जायेगा।  इनके अलावा भी बहुत कुछ दाल मंडी बाजार में मिल जायेगा।

वाराणसी वासियो का ऐसा मानना है की जब तक त्यौहार पर दाल मंडी बाजार से खरीददारी न की जाये तब तक त्यौहार पूरा नहीं होता है।

दाल मंडी बाजार को पूर्वांचल का सबसे बड़ा बाजार कहाँ जाता है। दाल मंडी बाजार पूर्वांचल के सबसे बड़े सेवाइयों के मार्किट रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा कॉस्मेटिक बाजार भी है।

कहाँ स्थित है दाल मंडी बाजार-Dal mandi Market location

दाल मंडी बाजार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में, दाल मंडी रोड, बेनिया बाग़ में स्थित है। दाल मंडी बाजार मुख्य चौक बाजार और नई सड़क के बीच स्थित है।

दाल मंडी बाजार के मुख्य आकर्षण-Dal mandi Market main attraction

कहने को तो शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो जो की दाल मंडी बाजार में न मिले। दाल मंडी बाजार में मिलने वाली सेवइयां, फेनी भारत में ही नहीं देश विदेश में भी प्रसिद्ध है। यहाँ सेवइयां और फेनी वर्ष भर मिलती है। जो पर्यटक वाराणसी आता है वह यहाँ की फेनी अवश्य खरीदता है।

इसके अलावा यहाँ फैशनेबल कपडे, ज्वेलरी, जुड़े, सैंडल, कॉस्मेटिक आइटम, दुल्हन के साज सज्जा का सामान आदि भी मिलता है।

इसके साथ साथ यहाँ बाजार अपने अरब, ईरान, ओमान के मिलने वाले रसीले खजूर के लिए भी जाना जाता है।

यहाँ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और मोबाइल गुड्स का भी अच्छा बाजार स्थित है।

दाल मंडी बाजार की गलियों में वाराणसी की स्वादिस्ट चाट, कचोरी सब्जी, जलेबी आदि का जायका भी मिल जायेगा।

दाल मंडी मार्किट खुलने का समय-Dal mandi Market opening time

दाल मंडी बाजार सुबह जल्दी खुल जाता है और देर रात तक खुला रहता है। साथ ही साथ यह बाजार सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है।

कैसे पहुंचे दाल मंडी बाजार-How to reach Dal mandi Market

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से दाल मंडी बाजार की दूरी करीब 3.6 किलोमीटर है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से ऑटो या रिक्सा लेकर आसानी से दाल मंडी बाजार पंहुचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »