भूलनपुर रेलवे स्टेशन वाराणसी में स्थित एक छोटा रेलवे स्टेशन है । भूलनपुर रेलवे स्टेशन भले ही छोटा है लेकिन यह रेलवे स्टेशन भूलनपुर की जनता के लिए बहुत आवश्यक है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म है और यहाँ कम दूरी वाली करीब 14 ट्रेनें यहाँ आकर रूकती है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन का रख रखाव और संचालन उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा किया जाता है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल वर्तमान में भूलनपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किता जा रहा है । जिससे की भूलनपुर के लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित है -Bhulanpur Railway Station Location
भूलनपुर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सेंट्रल मार्किट DLW कॉलोनी , भूलनपुर , वाराणसी में स्थित है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन कोड -Bhulanpur Railway Station Code
भूलनपुर रेलवे स्टेशन का कोड BHLP है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं-Bhulanpur Railway Station Amenities
भूलनपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर , पूछताछ केंद्र आदि की सुविधा उपलब्ध है ।
इस के अलावा भूलनपुर रेलवे स्टेशन पर खान पान की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध है ।
इसके साथ साथ यहाँ स्वच्छ पेय जल ,सार्वजानिक शौचालय , की सुविधा भी उपलब्ध है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन पूछताछ नंबर-Bhulanpur Railway Station enquiry number
भूलनपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 139 पर कॉल कर सकते है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थान-Bhulanpur Railway Station near by places
भूलनपुर रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बनारस रेलवे स्टेशन स्थित है | इस के साथ साथ 6 किलोमीटर की दूरी पर ही वाराणसी रेलवे स्टेशन स्थित है ।
इनके अलावा लोहता रेलवे स्टेशन और वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
भूलनपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल-Hotels near by Bhulanpur Railway Station