Best Time to Visit Varanasi in Hindi-वाराणसी घूमने का सबसे बेस्ट टाइम

वाराणसी भारत के प्रमुख शहरों में से एक है। वाराणसी शहर सम्पूर्ण विश्व में मंदिरो, घाटों, पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है।

यही कारण है कि यहाँ वर्ष भर श्रद्धालु व् पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

Best time to visit Banaras-वाराणसी घूमने का उत्तम समय

वाराणसी घूमने के लिए श्रद्धालु व् पर्यटक वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। इसके अतिरिक्त अक्टूबर से मार्च का समय वाराणसी घूमने का उत्तम समय होता है। इस समय यहाँ का मौसम सर्दी वाला होता है और यहाँ का तापमान घूमने के लिए उत्तम होता है।

इसके अलावा कुछ विशेष अवसरों पर भी वाराणसी घूमने के लिए आया जा सकता है। इन विशेष अवसरों पर वाराणसी में अलग ही रौनक और रंग देखने के लिए मिलते है।

जैसे कि –

शिवरात्रि – वाराणसी भगवान् शिव कि नगरी मानी जाती है। यही कारण है कि यहाँ शिवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है।

दीपावली व् देव दीपावली – दीपावली व् देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में अलग ही रौनक दिखाई देती है। यह उत्सव मानाने ले लिए यहाँ अनेक लोग एकत्र होते है।

नाग नथैया, दसहेरा, बुध पूर्णिमा आदि उत्सव भी वाराणसी में बड़े धूम धाम के साथ मनाये जाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.