Best Resort in Varanasi : वाराणसी के प्रसिद्ध रिसोर्ट के नाम, पते व् अन्य जानकारियां

Varanasi Resorts- वाराणसी के प्रसिद्ध रिसोर्ट

वाराणसी भारत के सात पवित्र शहरों में से एक है। यहाँ अनेक मंदिर है जो की भगवान् शिव को समर्पित है। वाराणसी की विरासत अत्यंत समृद्ध है तथा यहाँ की संस्कृति विश्व विख्यात है।

यही कारण है की यहाँ देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते है।

वाराणसी में घूमने आये लोगो के लिए खाने पीने, रहने आदि सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएं उपलब्ध है। वाराणसी में ठहरने के लिए अनेक रिसोर्ट है। जहाँ बिना किसी असुविधा के पर्यटक अपना समय बिता सकते है।

Resort in Banaras- रिसोर्ट इन वाराणसी

ट्री ऑफ़ लाइफ रिसोर्ट-Tree of Life Resort, Varanasi

ट्री ऑफ़ लाइफ रिसोर्ट वाराणसी का भव्य रिसोर्ट है। यहाँ की खूबसूरती व् सुविधाओं के कारण पर्यटक यहाँ रुकना अधिक पसंद करते है।

सुविधाएं (Facilities) – मुफ्त पार्किंग, स्विमिंग पूल, मुफ्त स्पा, मुफ्त नाश्ता, बेबीसीटिंग, वाईफाई , लांड्री आदि

पता (Address) – काजी सराय, सेहमलपुर, वाराणसी, उत्तरप्रदेश

रेडिसन होटल एवं रिसोर्ट-Raddison Hotel and Resort, Varanasi

रेडिसन होटल व् रिसोर्ट अपनी सर्विस और सुविधाओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है। वाराणसी स्थित रेडिसन होटल भी रेडिसन होटल समूह की ही ब्रांच है।

यहाँ पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा ये होटल गंगा घाट से न्यूनतम दूरी पर स्थित है जिससे की यहाँ आसानी से घाट व् गंगा आरती का आनंद उठाया जा सकता है। इस स्थान से गंगा घाट का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

सुविधाएं (facilities) – AC, स्विमिंग पूल , रूम सर्विसेज , फ्लैट स्क्रीन टी वी , पार्किंग आदि

पता (Address) – द मॉल रोड़ , कैंटोनमेंट वाराणसी , उत्तरप्रदेश

सूर्य केसर रिसोर्ट-Surya Kesar Resort, Varanasi

सूर्य केसर रिसोर्ट एक बहुत ही पॉश रिसोर्ट है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है। यह स्थान रेलवे स्टेशन व् एयरपोर्ट के निकट है। इस कारण से यह स्थान यात्रियों व् पर्यटकों के लिए सुलभ है।

सुविधाएं (Facilities) – वाईफाई , स्विमिंग पूल , मुफ्त नाश्ता , स्पा , रेस्तरां , बुफे नाश्ता , आउटडोर पूल आदि।

पता (Address)  –   वरुणा ब्रिज , वाराणसी , उत्तर प्रदेश

ग्रेपवाइन रिसोर्ट -Grapewine Resort, Varanasi

ग्रेपवाइन रिसोर्ट एक अच्छा रिसोर्ट विकल्प है। यह स्थान बेहद खूबसूरत है और एयरपोर्ट से न्यूनतम दूरी पर स्थित है। इस लिए यहाँ पर्यटक बिना किसी असुविधा के आसानी से पहुंच सकते है।

सुविधाएं (Facilities) – मुद्रा विनिमय , रूम हीटर , AC  , मिनीबार, लांड्री , पूल , रेस्टॉरेंट आदि।

पता (Address) –  रामनगर रोड़ , रामनगर , वाराणसी , उत्तरप्रदेश

बृजराम पैलेस-Brijram Palace, Varanasi

बृजराम पैलेस एक खूबसूरत रिसोर्ट है जिसे की 18 वी शताब्दी में बनाया गया था। यहाँ अधिकतर पर्यटक इस रिसोर्ट की खूबसूरती व् सुविधाओं से खिचे चले आते है।

सुविधाएं (Facilities) – चिकित्सा सुविधा , रेस्तरां , मिनीबार , मुद्रा विनिमय आदि।

पता (Address) –  मुंशी घाट , दश्वमेध घाट वाराणसी , उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »