Anath Ashram in Varanasi-वाराणसी में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

Anathalaya in Varanasi- अनाथालय, वाराणसी

वाराणसी एक ऐसा शहर जो की अपने अंदर धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक आदि जैसे अनेक रंग छुपाये हुए है। यहाँ की सांस्कृतिक धार्मिक विरासत के कारण यहाँ प्रति वर्ष अनेक पर्यटक व् श्रद्धालु आते है।
ऐसी स्थित में कई बार कुछ बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ जाते है और अनाथ हो जाते है। ऐसे बच्चो की सहायता के लिए वाराणसी में अनेक अनाथालय खोले गए है।
वाराणसी में अधिकांश अनाथालय गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाये जाते है। जो की धन दान और वस्तुओ के माध्यम से बाल केन्द्रो के देखभाल करते है। इन संस्थानों में 0 से 15 वर्ष तक के बच्चो को आश्रय दिया जाता है।
यह आश्रम हर बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ और व्यक्तिगत विकास पर विशेष ध्यान देते है। यहाँ बच्चो की तब तक देख भाल की जाती है जब तक वह कानूनी रूप से परिपक़्व नहीं हो जाते है।

वाराणसी के प्रमुख अनाथालय-Best Anath Ashram in Varanasi

1-मातृ छाया शिशु गृह (Matri Chaya Shishu Greh)

यह अनाथालय दस वर्ष तक की आयु वाले बच्चो की देख भाल करता है। यहाँ बच्चो के विकास और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

मातृ छाया शिशु गृह पता-Matri Chaya Shishu Greh Address

गुरु कृपा परिसर, नदेसर सिनेमा घर के सामने, वाराणसी उत्तरप्रदेश।

फ़ोन नंबर – 8756795494

2- ए बी राम बाल आश्रम (A.B Ram Bal Ashram )

यह अनाथालय 15 वर्ष तक के बच्चो की देख भाल करता है। यहाँ इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है की बच्चो को घर जैसा माहौल मिल सके।

ए बी राम बाल आश्रम पता-A.B Ram Bal Ashram Address

महेश नगर कॉलोनी, वाराणसी उत्तरप्रदेश।
फ़ोन नंबर – 0542 2368813

3- एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज (SOS Children Village)

यह अनाथालय बच्चो की देख रेख के साथ उनके पोषण, सम्पूर्ण विकास और शिक्षा पर विशेष ध्यान देता है। यहाँ पर जरुरत मंद को बच्चो गोद भी दिए जाते है।

4- एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज पता-SOS Children Village Address

चौबेपुर, वाराणसी उत्तरप्रदेश

5- मदर टेरेसा अनाथालय (Mother Teresa Anath Ashram)

मदर टेरेसा अनाथालय वाराणसी के पुराने अनाथालयो में से एक है। यहाँ बच्चो की देख भाल घर जैसे माहौल में की जाती है। ताकि बच्चो को यह महसूस न हो की बच्चे घर के बाहर है।

6- मदर टेरेसा अनाथालय पता-Mother Teresa Anath Ashram Address

बी 3 / 176 शिवाला घाट, वाराणसी उत्तरप्रदेश

7- डॉक्टर शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन (Dr Shambhu Research Foundation )

यह अनाथालय वाराणसी के प्रसिद्ध अनाथ आश्रमों में से एक है. यहाँ 20 वर्ष तक के बच्चो की देख भाल की जाती है .इस अनाथ आश्रम का मुख्य उद्देश्य है की बच्चो को इस लायल बनाया जाये की वह अपनी जीविका अर्जन कर सके.

8- डॉक्टर शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन पता-Dr Shambhu Research Foundation Address

डी 32 / 33 देवनाथपुरा फाटक वाराणसी उत्तरप्रदेश

One thought on “Anath Ashram in Varanasi-वाराणसी में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

  1. Rajendra dubey says:

    Ì want marriage of my son with any anath girl

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »