Table of Contents
ToggleAlopidari Waterfall in Mirzapur
अलोपी दरी मिर्ज़ापुर में स्थित बेहद खूबसूरत झरनो में से एक है I यहाँ का दृश्य बेहद मनमोहक है जो की पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है I यहाँ पथरो के बीच ऊंचाई से गिरता हुआ पानी देखने में बेहद खूबसूरत लगता है I प्रतिवर्ष हज़ारो सैलानी यहाँ घूमने के लिए आते है I
अलोपी जल प्रपात कहा स्थित है -Alopidari Waterfall Location
अलोपी दरी जल प्रपात मिर्ज़ापुर जिले से 18-20 किलो मीटर दूर ,चुनार रस्ते पर , विंध्याचल की पहाड़ियों में स्थित है I
अलोपी दरी जल प्रपात -Alopidari waterfall details
अलोपी दरी जल प्रपात बांस के जंगलो से घिरा हुआ जल प्रपात है I बांस के जंगलो की सुंदरता अलोपी दरी के दृश्य में चार चाँद लगा देती है I अलोपी दरी जल प्रपात में वर्ष भर पानी भरा रहता है I अलोपी दरी जल प्रपात के लिए मान्यता है की यहाँ घने जंगलो में प्राचीन काल के समय एक माता निवास करती थी I माता को जब इस स्थान पर राक्षस परेशान करने लगे तो माता उस स्थान से स्वयं ही अलोप हो गई थी I तभी से इस स्थान का नाम अलोपी दरी पड़ गया था I इसलिए मिर्ज़ापुर में अलोपी दरी की बहुत मान्यता है I इस स्थान को यहाँ के लोग पूजते भी है I नवरात्रो के समय इस स्थान पर विशेष पूजा होती है और माता को भोग भी लगाते है I
अलोपी दरी जल प्रपात घूमने का उत्तम समय -Best time to Visit Alopidari
अलोपी दरी घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी जा सकते है I इसके अलावा यहाँ नवरात्रो के अवसर पर भी जा सकते है I
अलोपी दरी जल प्रपात घूमने के लिए वर्षा ऋतु के मौसम में भी जा सकते है I
कैसे पहुंचे अलोपी दरी जल प्रपात- How to reach Alopidari waterfall
फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर उतर कर आसानी से अलोपी दरी जल प्रपात पहुंच सकते है I वाराणसी एयरपोर्ट से अलोपी दरी जलप्रपात की दूरी 79 किलोमीटर है I
ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा अलोपी दरी जल प्रपात पहुंचने के लिए चुनार रेलवे स्टेशन उतरे I चुनार रेलवे स्टेशन से अलोपी दरी जल प्रपात की दूरी 28 किलोमीटर है I