Aadi Keshav Ghat Varanasi:इस घाट पर भगवान् विष्णु के पद्चिन्ह कैसे आये जानिए

Aadi Keshav Ghat in Varanasi

आदि केशव घाट वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों में से एक है। यहाँ दर्शन और स्नान का विशेष महत्व है। 

Address: आदि केशव घाट, खालिसपुर, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है।

आदि केशव घाट इतिहास

आदि केशव घाट को गंगा वरुणा संगम घाट के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह घाट गंगा और वरुणा नदी के संगम स्थान पर बना हुआ है। आदि केशव घाट का उल्लेख मत्स्य  पुराण में भी मिलता है। पुराणों के अनुसार भगवान् शिव की आज्ञा से जब भगवान् विष्णु सर्वप्रथम काशी आये थे तो इसी स्थान पर पधारे थे। इस स्थान पर आज भी भगवान् विष्णु के पद चिन्ह मौजूद है।

यहाँ भगवान् विष्णु ने स्वयं की प्रतिमा भी स्थापित की थी जो की वर्तमान में आदि केशव मंदिर में विराजमान है। भगवान् विष्णु के आदि केशव स्वरूप के कारण ही इस स्थान को आदि केशव घाट के नाम से जाना जाता है।

आदि केशव घाट के निकट मुख्य आकर्षण

आदि केशव घाट के निकट घूमने के लिए अनेक स्थान है। यह सभी स्थान आदि केशव घाट के निकट आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

ज्ञान केशव  मंदिर 

संगमेश्वर  मंदिर     

गणेश पंचदेवता मंदिर 

आदि केशव घाट घूमने का उत्तम समय

आदि केशव घाट घूमने के लिए वर्ष भर में कभी भी आ सकते है। इसके अतिरिक्त यहाँ हिन्दू पर्वो , पवित्र माह आदि विशेष अवसरों पर पवित्र स्नान के लिए भी यहाँ आ सकते है। यहाँ धार्मिक स्नान का विशेष महत्व है।

कैसे पहुंचे आदि केशव घाट

बस द्वारा, चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से आदि केशव घाट पंहुचा जा सकता है। चौधरी चरण सिंह बस अड्डे से आदि केशव घाट की दूरी 6 किलोमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »