लंका वाराणसी के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यहाँ प्रति दिन हज़ारो लोगो का आना जाना लगा रहता है। वाराणसी की लंका बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सामने स्थित एक प्रसिद्ध जगह है।
यह स्थान वाराणसी की प्रसिद्ध रामलीला में रावण की लंका का अभिनय करता है। इस कारण से इस स्थान का नाम लंका पड़ा है।
लंका वाराणसी के प्रसिद्ध बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के सामने स्थित है। इस कारण से यहां अधिक भीड़ भाड़ रहती है। BHU यूनिवर्सिटी होने की वजह से यहाँ अनेक कोचिंग सेंटर और पुस्तकों की दुकाने भी स्थित है।
लंका, वाराणसी के प्रसिद्ध स्थान
वाराणसी की लंका अपने रामलीला के अभिनय के लिए तो जानी जाती ही है साथ ही साथ अन्य कारणों से भी जाना जाता है। जैसे की –
सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल
यह हॉस्पिटल लंका, वाराणसी में स्थित है। सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल BHU कैंपस में स्थित है। यह हॉस्पिटल वाराणसी के बड़े हॉस्पिटल में से एक है। यहाँ दुनिया भर के मरीज सस्ती कीमतों पर सुविधाजनक इलाज करवाने के लिए आते है।
लंका चाट और पानी पूरी वाले
लंका चाट वाराणसी के प्रसिद्ध चाट वालो में से एक है। यहाँ की प्रसिद्ध चाट का स्वाद लेने के लिए दूर दूर से लोग आते है।
प्रसिद्ध लस्सी रविदास गेट
गर्मी मौसम में रविदास गेट, लंका के सामने प्रसिद्ध लस्सी वालो की लस्सी मिलती है। जिसका स्वाद लंका की बेहतरीन लस्सी में से एक है। इस लस्सी का स्वाद लेने के लिए भी दूर दराज से लोग आते है।
तुलसी विद्या निकेतन
तुलसी विद्या निकेतन, लंका वाराणसी में स्थित वाराणसी का प्रसिद्ध स्कूल है। यह स्कूल तुलसी दास शैक्षिक समाज द्वारा चलाया जाता है।
यहाँ के छात्र कई बार विश्व स्तर की प्रतियोगिताओ को जीत चुके है।
श्री गुरु रविदास गेट
यह लंका का प्रसिद्ध द्वार है इसी द्वार को रविदास द्वार के नाम से जाना जाता है। इस द्वार का नाम संत रविदास के नाम पर पड़ा था।
इनके अलावा यहाँ अनेक मेडिकल की दुकाने और पुस्तक की दुकाने भी है। जिसकी वजह से यहाँ लोग इनकी खरीददारी के लिए भी आते है।
यही मुख्य कारण है जिनकी वजह से वाराणसी की लंका इतनी प्रसिद्ध है।
कैसे पहुंचे लंका, वाराणसी
वाराणसी की लंका वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से करीब 7.3 किलोमीटर दूर है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से ऑटो या रिक्सा ले कर आसानी से लंका पंहुचा जा सकता है।