Table of Contents
ToggleGolghar Market Varanasi:गोलघर मार्किट, वाराणसी
वाराणसी अपने बाज़ारो के लिए विश्व भर में जाना जाता है वाराणसी शहर में अनेक बाजार स्थित है जिनमे से एक प्रमुख बाजार है गोलघर मार्किट गोलघर मार्किट का नाम वहां स्थित अन्न भंडार गोल घर के नाम पर पड़ा है.
वाराणसी के स्थानीय लोगो का मानना है की गोल घर मार्किट एक ऐसा स्थान है जहाँ व्यक्ति अपनी दैनिक जीवन की वस्तुओ से लेकर उपहार देने तक की वस्तुएँ आसानी से खरीद सकता है.
यहाँ खुदरा और थोक विक्रेता दोनों ही किस्म की दुकाने है जिन पर रोजमर्रा की वस्तुएं, कपड़े, जुते, गहने, कॉस्मेटिक, गिफ्ट आइटम, आदि की चीज़े मिलती है गोलघर मार्किट सदैव से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है यहाँ प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए आते है.
गोलघर मार्किट उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घासी टोला क्षेत्र में स्थित है.
गोलघर मार्किट के मुख्य आकर्षण
गोलघर मार्किट में अधिकतर सभी वस्तुएँ अच्छी कीमत पर मिल जाती है
यहाँ डिज़ाइनर फुटवियर और डिज़ाइनर कपड़े बहुत ही किफायती कीमत पर आसानी से मिल जाते है.
इनके अलावा यहाँ बहुत ही अच्छी दरों पर गिफ्ट आइटम भी मिल जाते है जिन्हे आसानी से अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को दिया जा सकता है साथ ही साथ काफी अच्छी कीमत पर घर के सजावट का सामान भी मिल जायेगा.
गोल घर बाजार वाराणसी के प्राचीन स्वाद के बिना अधुरा है यहाँ वाराणसी की प्रसिद्ध टमाटर चाट और मलइयो की कई स्टॉल मिल जाएगी साथ ही साथ यहाँ कचोरी सब्जी, लस्सी ,जलेबी , गरमा गर्म गुलाब जामुन के स्टॉल भी मिल जायेगे.
गोलघर मार्किट खुलने का समय
सुबह से देर रात तक यह बाजार खुला रहता है यहाँ सप्ताह के सतो दिन खरीददारी के लिए आ सकते है.
कैसे पहुंचे गोलघर मार्किट
गोलघर मार्किट वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से करीब 3.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से गोलघर मार्किट जाने के लिए ऑटो या रिक्सा लेकर आसानी से पहुंच सकते है.