Pahalwan Lassi Varanasi:वाराणसी की प्राचीन और सबसे प्रसिद्ध लस्सी की दुकान

Pahalwan Ki Lassi Varanasi

वाराणसी अपने लजीज जायकों के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध हैI यहाँ हर गली चौराहे पर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए मिल जायेगाI मलाइयो, चाट, बाटी चौखा वाराणसी के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक हैI इनके अतिरिक्त लस्सी वाराणसी के पेय प्रदार्थो में सबसे प्रसिद्ध है I

वाराणसी में लस्सी हर गली चौराहे पर मिल जयेगी I पहलवान लस्सी वाराणसी की प्रसिद्ध लस्सी दुकानों में से एक है .

Address:

पहलवान लस्सी वाला, लंका क्रासिंग, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है।

पहलवान लस्सी वाला वाराणसी में अपने लस्सी के स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। यह दुकान वाराणसी में 1950 से स्थित है। यहाँ का स्वाद आज भी वैसा ही है जैसा की वर्ष 1950 में था।  

यहाँ आज भी पारंपरिक शैली द्वारा हाथो से मथ कर लस्सी तैयार की जाती है। यहाँ मिलने वाली लस्सी को कुल्हड़ में दिया जाता है, जिससे इसका स्वाद कई गुना अधिक बढ़ जाता है।

Pahalwan lassi wala shop timing

पहलवान लस्सी वाले की दुकान सुबह 9: 00 बजे से रात 11: 00 बजे तक खुली रहती है।

पहलवान लस्सी वाला मेनू

  • Lassi :₹30
  • Samosa:₹6
  • Longlata:₹10
  • Gulab Jamun:₹12
  • Rasgulla:₹12
  • Rajbhog:₹15
  • Special Rabdi:₹50
  • Paneer:₹60
  • Dahi:₹30

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »