Passport Office in Varanasi- वाराणसी में स्थित पासपोर्ट ऑफिस की सारी जानकारी

Varanasi Passport Office- पासपोर्ट ऑफिस वाराणसी

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी में पासपोर्ट केंद्र खोला गया है। वाराणसी में पासपोर्ट केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है की वाराणसी के लोगो को वर्तमान में पासपोर्ट बनवाने के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।

वर्तमान में वाराणसी पासपोर्ट केंद्र ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों ही प्रारूप में कार्यरत है।

कहाँ स्थित है वाराणसी पासपोर्ट केंद्र- Varanasi Passport Office Address

वाराणसी पासपोर्ट केंद्र सत्यम अपार्ट में , पुलिस चौकी के सामने , महमूरगंज , वाराणसी , उत्तरप्रदेश में स्थित है। 

वाराणसी पासपोर्ट केंद्र सेवाएं -Services given by Passport Office Varanasi

वाराणसी पासपोर्ट केंद्र द्वारा पासपोर्ट सम्बन्धी अनेक सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है। जैसे की –

  • नया पासपोर्ट
  • पासपोर्ट खोना व् पाना
  • पासपोर्ट का नवीनीकरण
  • माइनर पासपोर्ट
  • तत्काल पासपोर्ट
  • पी सी सी पासपोर्ट
  • वापसी पासपोर्ट
  • पासपोर्ट स्थिति जानना

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज-Document require to apply for a Passport

वाराणसी पासपोर्ट ऑफिस के द्वारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए विभिन्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।  जैसे की –

 (नोट – सभी दस्तावेज ओरिजिनल भी साथ में रखें )

  • दो फोटो
  • कार्यरत बैंक पासबुक की कॉपी
  • बिजली व् पानी के बिल की कॉपी
  • फोटो आई डी ( आधार कार्ड , वोटर कार्ड )
  • पति  या पिता के पासपोर्ट की कॉपी
  • उम्र प्रमाण के लिए दसवीं के मार्कशीट की कॉपी 

वाराणसी पासपोर्ट ऑफिस खुलने का समय -Opening time of Passport Office Varanasi

सोमवार से शुक्रवार सुबह 9: 00 बजे से शाम 4 : 00 बजे तक।

वाराणसी पासस्पोर्ट ऑफिस फ़ोन नंबर -Passport office Varanasi Phone number

1800258100

वाराणसी पासपोर्ट ऑफिस वेबसाइट-Passport office, Varanasi official website

www.passportindia.gov.in 

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-How to apply online for passport

वाराणसी पासपोर्ट केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा करने पासपोर्ट बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करें।  रजिस्ट्रेशन के बाद फ्रेश पासपोर्ट के लिए फॉर्म भरे और जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद पासपोर्ट फी भर कर वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले।

वाराणसी पासपोर्ट केंद्र जा कर वेरिफिकेशन करवाएं।  इसके बाद कुछ दिन में पासपोर्ट बन जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »