Table of Contents
ToggleHomi Bhabha Cancer Hospital Varanasi- होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी
होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी का प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल है। यह अस्पताल मुख्य रूप से पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी और उनके परिवार के कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए खोला गया है। होमी भाभा अस्पताल में वाराणसी के अतिरिक्त भारत के अन्य दूर दराज़ स्थानों से आकर भी मरीज अपना इलाज करवाते है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल एक सरकारी अस्पताल है यहाँ मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल का प्रबंधन परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई द्वारा किया जाता है। इस अस्पताल की स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी। वर्तमान में यह अस्पताल 197 बेड़ और एक OPD के साथ कार्यरत है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल के मुख्य उद्देश्य (Objectives of Homi Bhabha Cancer Hospital)
होमी भाभा अस्पताल की शुरुआत कई उद्देश्यों के साथ की गई थी जैसे की –
- पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी व् पूर्वोत्तर भारत के लोगो को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
- पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी व् गरीब जनता का अच्छा इलाज निःशुल्क किया जा सके।
- कैंसर से पीड़ित मरीज को किसी भी आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द इलाज मिल सके।
- वर्तमान में यह अस्पताल उत्तरप्रदेश के आस पास स्थित अन्य राज्यों के मरीजों का भी निःशुल्क इलाज कर रहा है।
कहाँ स्थित है होमी भाभा कैंसर अस्पताल-Homi bhabha cancer hospital varanasi address
होमी भाभा कैंसर अस्पताल, ओल्ड लोको कॉलोनी, शिवपुरवा, वाराणसी ,उत्तरप्रदेश में स्थित है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में OPD खुलने का समय – Homi Bhabha Cancer Hospital OPD Timing
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
सोमवार से शनिवार
रविवार को OPD का अवकाश
होमी भाभा कैंसर अस्पताल की विशेषताएँ- Qualities of Homi Bhabha Cancer Hospital
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के अलावा भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की-
- यहाँ ऑन्कोलॉजी ( Oncology ) की सुविधा भी उपलब्ध है।
- होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अनेस्थेसिओलॉजी (Anesthesiology ) की सुविधा भी दी जाती है।
- यहाँ फिसियोथेरपिस्ट और पैथोलॉजी के विशेषज्ञ भी मौजूद है।
- यहाँ प्रसूति व् स्त्री रोग विभाग भी कार्यरत है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं-Facilities of Homi Bhabha Cancer Hospital
होमी भाभा कैंसर अस्पताल वर्तमान में अपने मरीजों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करा रहा है। जैसे की – मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा, डाइग्नोस्टिक लैब की सुविधा , आपातकालीन सुविधा , ICU की सुविधा , फार्मेसी की सुविधा आदि
वर्तमान में होमी भाभा कैंसर अस्पताल उत्तरप्रदेश व् आस पास की जनता के लिए एक अच्छे अस्पताल के रूप में कार्य कर रहा है।