Table of Contents
ToggleBeniya Bagh Park- बेनिया बाग पार्क वाराणसी
बेनिया बाग पार्क वाराणसी के प्रसिद्ध पार्को में से एक है। बेनिया बाग पार्क को राजनारायण स्मारक पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क वाराणसी का पहला आधुनिक पार्क है। यहाँ बच्चो, युवाओ, वृद्ध व्यक्तियों आदि सभी के मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। करीब 13 .5 एकड़ जमीन में फैला हुआ बेनिया बाग 90 .42 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा यहाँ 600 वाहनों को खड़ा करने की अंडर ग्राउंड पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है।
बेनिया बाग की खूबसूरती को देखने के लिए स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटक भी आते है।
कहाँ स्थित है बेनिया बाग पार्क-Beniya Bagh Park Location
बेनिया बाग पार्क उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर में बेनिया बाग रोड़, नावार्ड कॉम्प्लेक्स, बेनिया बाग में स्थित है।
बेनिया बाग पार्क का विवरण-Beniya Bagh Park Details
राजनारायण स्मारक पार्क वाराणसी के बेनिया बाग में स्थित है। इसी कारण से इस पार्क को बेनिया बाग पार्क के नाम से जाना जाता है।
बेनिया बाग पार्क में मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध है जैसे की – बंजी जंपिंग, ओपन थिएटर, ओपन जिम , बच्चो के लिए ट्रैन राइड , बोट राइड , विभिन्न प्रकार के झूले आदि।
इसके अलावा भी बाग में अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जैसे – रेस्टॉरेंट,पार्किंग , क्रिकेट ,फुटबॉल आदि जैसे खेल खेलने के लिए ग्राउंड।
बेनिया बाग पार्क में किसी भी उम्र के व्यक्ति आकर अपना अच्छा समय बिता सकते है।
बेनिया बाग खुलने का समय-Opening Time of Beniya Bagh Park
बेनिया बाग पार्क सुबह 06: 00 बजे से रात 10: 00 बजे तक सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है।
बेनिया बाग पार्क टिकट मूल्य -Beniya Bagh Park Ticket Price
पार्क एंट्री टिकट – 10 रूपए प्रति व्यक्ति
पार्किंग टिकट मूल्य – 20 रुपए प्रति वाहन
ट्रैन राइड टिकट मूल्य – 50 रूपए प्रति व्यक्ति
बोट राइड टिकट मूल्य – 100 रूपए प्रति व्यक्ति
कैसे पहुंचे बेनिया बाग पार्क -How to reach Beniya Bagh Park
फ्लाइट द्वारा – फ्लाइट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर उतर कर आसानी से बेनिया बाग पंहुचा जा सकता है। वाराणसी एयरपोर्ट से बेनिया बाग की दूरी 24 किलोमीटर है।
ट्रैन द्वारा – ट्रैन द्वारा वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर कर आसानी से बेनिया बाग पंहुचा जा सकता है। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से बेनिया बाग की दूरी 03 किलोमीटर है।