Table of Contents
ToggleShivpur Railway Station, Varanasi
शिवपुर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश वाराणसी में स्थित अनेक रेलवे स्टेशन में से एक है | यह रेलवे स्टेशन ज्यादा बड़ा नहीं है परन्तु वाराणसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म है जहां तक़रीबन कम दूरी की 13 ट्रेनें आकर रूकती है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन का रख रखाव और संचालन उत्तर रेलवे द्वारा किया जाता है |
वर्तमान में शिवपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है | जिसके तहत शिवपुर रेलवे स्टेशन पर दो अन्य प्लेटफार्म बनाये गए है | इसके साथ साथ यहाँ लाइट की उचित व्यवस्था और यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित है -Shivpur Railway Station Location
शिवपुर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवपुर रोड, जौनपुर में स्थित है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन कोड-Shivpur Railway Station code
शिवपुर रेलवे स्टेशन का कोड SOP है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं-Shivpur Railway Station Amenities
शिवपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर , पूछताछ केंद्र आदि की सुविधा भी उपलब्ध है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन पर खान पान की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध है |
इसके साथ साथ यहाँ स्वच्छ पेय जल,सार्वजानिक शौचालय , की सुविधा भी उपलब्ध है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन पूछताछ नंबर-Shivpur Railway Station enquiry number
शिवपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 139 पर कॉल कर सकते है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थान-Shivpur railway station near by place
शिवपुर रेलवे स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर बिरापट्टी रेलवे स्टेशन स्थित है |
इनके अलावा वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
शिवपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल-Hotels near by Shivpur Railway Station
- Nirvana Nilayan
- Mahamaya paying guest house
- Prithvi palace
- Dev Residency
- Luxury home stay