Nepali Temple Varanasi : वाराणसी में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर या नेपाली मंदिर

Nepali Mandir Varanasi- नेपाली मंदिर वाराणसी

वाराणसी में वैसे तो पवित्र स्थलों और मंदिरों की कमी नहीं है पर गंगा के ललिता घाट पर बना नेपाली मंदिर जो अलग ही विशेष स्थान रखता है, यह भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों में से एक विशेष मंदिर है. 19वी सदी के नेपाली मंदिर से वाराणसी के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते है, यह मंदिर काठमांडू के पशुपतिनाथ के मंदिर की याद दिलाता है क्योंकि यह पशुपति नाथ मंदिर की तर्ज़ पर बना है. इस मंदिर के रख रखाव की ज़िम्मेदारी नेपाल सरकार ही उठाती है.

History of Nepali Temple Varanasi |नेपाली मंदिर वाराणसी का इतिहास

जब नेपाल के राजा राणा बहादुर शाह ने किसी कारण वाराणसी में शरण ली थी तब उन्होंने यहाँ शिव मंदिर बनाने का निर्णय लिया जोकि देखने में काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर के समान हो. उन्होंने इस मंदिर का निर्माण सन् 1806 में शुरू करवा दिया, मगर जब वह नेपाल गए तो उनकी हत्या करदी गयी जिस कारण निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया जिसे बाद में उनके बेटे गिरबंन युद्धा बिर्कम शाह ने सन् 1843 में मंदिर का निर्माण पुरा कराया, जिसके निर्माण में 30 साल का समय लगा.

Architecture of Nepali Temple Varanasi | नेपाली मंदिर वाराणसी की अद्भुत बनावट

नेपाली मंदिर,  नेपाली वास्तुकला का सुंदर नमुना है इसको बनाने के लिए नेपाल के विशेष कारीगरों को बुलाया गया था जिन्होंने नेपाल से ही मंगवाई गई लकड़ी, टेराकोटा और पत्थर जैसी सामग्री से इस मंदिर का निर्माण किया इसलिए इसे कंठवाला मंदिर भी कहा जाता है. मंदिर के आसपास इमली और पीपल के पेड़ ताज़ी हवा और शान्ति का अनुभव देते है. वहीं दूसरी और इस कारीगरों ने जो मूर्तियाँ लकड़ी पर उकेरी है वह खजुराहो मंदिर की याद दिलाती हैं इसलिए नेपाली मंदिर को छोटा खजुराहो मंदिर भी कहा जाता है.

मंदिर के बाहर प्रवेश द्वार पर ही नेपाल शैली के अनुसार एक बड़ा घण्टा लगा हुआ है और मंदिर के अंदर दक्षिण द्वार पर नंदी की एक मूर्ति है और मंदिर के अंदर गृह भाग में शिवलिंग है.

Address of Nepali Temple Varanasi | नेपाली मंदिर वाराणसी का पता

नेपाली मंदिर उत्तर प्रदेश के वराणसी के ललिता घाट, लाहौरी टोल के पास स्थित है, जोकि वाराणसी रेलवे जंक्शन से 3.8 km की दूरी पर है.

Timing of Nepali Temple Varanasi | नेपाली मंदिर वाराणसी का समय

वाराणसी के नेपाली मंदिर का समय भी पशुपति नाथ के मंदिर के समान ही रहता है. यह सप्ताह के सातों दिवस सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 1 बजे से 9 बजे रात तक खुला रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »